
जब लिखने बैठता हूँ, तस्वीर तेरी आँखों में छा जाती है! किताबों में दफ़न फूलों से अब तलक तेरी खुशबु आती है!!
Friday, September 30, 2011
आईना : "मैं हूँ तेरा सच्चा हमदर्द"
Thursday, September 29, 2011
.....तुम्हे तो इश्क है.....

तुम्हे तो इश्क है, मुझे भी इश्क है
इश्क तो इश्क है, सभी को इश्क है
इश्क खुदा से है तो इबादत है
इश्क मनुष्य से है तो इंसानियत है
इश्क माँ से है तो सेवा है
इश्क बाप से है तो आज्ञा है
इश्क बहन से है तो जिम्मेदारी है
इश्क भाई से है तो हिम्मातदारी है
इश्क पडोसी से है तो खिदमतगारी है
इश्क तुमसे है तो तीमारदारी है... ?
इश्क मुझसे है तो बीमारी है ...?

इश्क तो इश्क है, सभी को इश्क है
इश्क खुदा से है तो इबादत है
इश्क मनुष्य से है तो इंसानियत है
इश्क माँ से है तो सेवा है
इश्क बाप से है तो आज्ञा है
इश्क बहन से है तो जिम्मेदारी है
इश्क भाई से है तो हिम्मातदारी है
इश्क पडोसी से है तो खिदमतगारी है
इश्क तुमसे है तो तीमारदारी है... ?
इश्क मुझसे है तो बीमारी है ...?

Wednesday, September 28, 2011
क्या है इश्क...?

इश्क दरिया है,
तो मैं डूब जाना चाहूँगा
इश्क जंग है,
तो मैं लड़ना चाहूँगा
इश्क इबादत है,
तो मैं सजदा करना चाहूँगा
इश्क ज़हर है,
तो मैंने पीना चाहूँगा
इश्क आग है,
तो मैं जल जाना चाहूँगा
इश्क जुदाई है
तो मैं तन्हा होना चाहूँगा
इश्क जुर्म है
तो मैं अपराधी बनना चाहूँगा
इश्क वफ़ा है
तो मैं निभाना चाहूँगा
इश्क जिंदगी है,
तो मैं जीना चाहूँगा
इश्क ग़र "मौत" है,
तो भी मैं तुझे पाना चाहूँगा
तो मैं डूब जाना चाहूँगा
इश्क जंग है,
तो मैं लड़ना चाहूँगा
इश्क इबादत है,
तो मैं सजदा करना चाहूँगा
इश्क ज़हर है,
तो मैंने पीना चाहूँगा
इश्क आग है,
तो मैं जल जाना चाहूँगा
इश्क जुदाई है
तो मैं तन्हा होना चाहूँगा
इश्क जुर्म है
तो मैं अपराधी बनना चाहूँगा
इश्क वफ़ा है
तो मैं निभाना चाहूँगा
इश्क जिंदगी है,
तो मैं जीना चाहूँगा
इश्क ग़र "मौत" है,
तो भी मैं तुझे पाना चाहूँगा
Wednesday, September 21, 2011
नजर-नजर

नजर-नजर हवा चली,
टपक रहा है रस !
एक दिल की क्या बात है,
मिलेंगे तुझको दस !
ज्यादा लिखने की आदत नहीं,
ये भी है सच !
हसो खुलके साथ हमारे,
अरमान यही है बस !
टपक रहा है रस !
एक दिल की क्या बात है,
मिलेंगे तुझको दस !
ज्यादा लिखने की आदत नहीं,
ये भी है सच !
हसो खुलके साथ हमारे,
अरमान यही है बस !
" कोई मुसाफिर "
Subscribe to:
Posts (Atom)