Tuesday, March 26, 2019

पहचान लेंगे तुमको हवाओं में ...


छूप जाओ कहीं भी 
तुम इस जहाँ में
धड़कनों की गूंज 
ना छूपा पाओगी
ख़ुद को खुद से 
भूलना है मुमकिन 
मगर पहचान लेंगे 
तुमको हवाओं में 
बहती खुशबुओं से 

दुआ भी करते हैं ...


वो खफा भी रहते है
और वफा भी करते है 
इस तरह वो प्यार को 
बयाँ भी करते है 
जाने कैसी नाराजगी है
उनकि हमसे कि
हमे खोना भी चाहते है 
और पाने की दुआ भी करते हैं

उम्दा अंदाज तेरा अलविदा कहने का...


उम्दा अंदाज था तेरा 
मुझे अलविदा कहने का
कुछ कहा भी नहीं 
और कुछ सुना भी नहीं
इक तरफ़ा तबाह हुए 
तेरी मोहब्बत में
कुछ खोया भी नहीं 
और कुछ पाया भी नहीं

बिखरी हुई जुल्फों ...


क्यूँ उलझी हुई है लटें मेरी जुल्फों के,
बिखरी हुई जुल्फों को कभी संवारा भी करो 
मिट जाएंगे तेरी एक झलक पाने के लिए,
कभी दिल से हमको पुकारो भी करो 

कुछ बात तो है तुम में


कुछ बात तो है तुम में कि
ये नज़र तुमसे हटती नहीं
सच्ची दोस्ती में लाख तकलीफें हो
मगर हमारी दोस्ती घटती नहीं

नज़रो से दूर ...


तू खुदा तो नही
खुदा का  नूर है 
दिल की करीब होकर
नज़रो से दूर है

तन्हा सा मुसाफिर ...


तन्हा रास्ता है, 
तन्हा तन्हा सा मुसाफिर हूँ
भीड़ से भरा रास्ता है.
फिर भी अकेला गुज़र रहा हूँ

दुल्हन बनू मैं तेरी ...


खुशियाँ घेर रखी है, जीवन को
देख तुम्हे मुस्काने की ख्वाहिश है

सजाओ मांग मेरी, फरमाइश है
दुल्हन बनू मैं तेरी, ख्वाहिश है

कठिन रास्ते हो, परवाह नहीं है
हमराह बनू, संग-संग चलूँ ख्वाहिश है

तुम्हारी जुदाई कैसे सह सकुंगी,
दासी बनू चरणों की ख्वाहिश है

सितमगर ...


नींद नहीं आँखों में
तेरी यादो का साया है,
तेरी जुदाई ने हरपल
मुझे तडफाया है !
तसल्ली है दिल को
सपने में जो तू आया है,
सितमगर हर लम्हा 
तुने मुझे सिर्फ तडफाया है !

अभी भी कुछ नही बिगड़ा है ...


तुम्हे मुहब्बत सी हो गई है, सोच लो
अभी भी कुछ नही बिगड़ा है ...

तुम मेरी यादों में खो गयी हो, जाग जाओ 
अभी भी कुछ नही बिगड़ा है ...

जान लुटाने को बेताब हो क्यूँ,  जान लो
अभी भी कुछ नही बिगड़ा है ...

दुश्मन बना लिया ज़माने को तुमने, सोच लो
अभी भी कुछ नही बिगड़ा है ...

वो भी क्या दिन थे...


वो भी क्या दिन थे ना 
जब दोस्तों के साथ फ़िरा करते थे
वो भी क्या दिन थे ना 
जब 1 रूपया में 2 समोसे खाया करते थे
वो भी क्या दिन थे ना
जब तेरी एक झलक पाने के लिए घंटों खड़ा रहा करते थे
वो भी क्या दिन थे ना 
जब तुम्हारे घर के पचिसो चक्कर लगाया करते थे
वो भी क्या दिन थे ना
जब जम कर हम होली खेला करते थे
वो भी क्या दिन थे न
जब ईद में घर जा जा कर मिला करते थे
वो भी क्या दिन थे न
जब तुम और हम सिर्फ़ हम हुआ करते थे

कमरे को शिकायत...

कि मैं उसको समय कम देता हूँ
मेरे कमरे को शिकायत रहती है
कि मैं किसी की यादों में खो जाता हूँ
मेरे कमरे को शिकायत रहती है
कि अब मैं उसको संवारता नही हूँ

एक कदम की दूरी पर...


एक कदम की दूरी पर है, तुम्हारा प्यारा सा घर
एक कदम की दूरी पर है , ठहरा है तेरा बेइंतिहा प्यार
एक कदम की दूरी पर है, तड़फता है तुम्हारा इंतिज़ार
एक कदम की दूरी पर है, अपना जग और संसार
एक कदम की दूरी पर है, खड़ी है मौत मेरे यार

तुमसे मिलकर....



तुमसे मिलकर वो पल
मेरे अनमोल हो गए
तुमसे मिलकर वो दिन
मेरे लिए खास हो गए
तुमसे मिलकर वो साथ
मेरे खूबसूरत अहसास हो गए
तुमसे मिलकर वो जुदाई
मेरी जिंदगी के संताप हो गए

Monday, March 25, 2019

जिंदगी नाराज़ ना हो...

जिंदगी नाराज़ ना हो सामने तो आओ
दिल लगाया था मैने और सज़ा तुम पाओ  

जिंदगी नाराज़ ना हो सामने आओ
वफ़ा तो मैने कि थी और दगा तुम पाओ

जिंदगी नाराज़ ना हो सामने आओ
दर्द तो मैने सहा है और मजे तुम पाओ

जिंदगी नाराज़ ना हो सामने आओ
जिंदगी नाराज़ ना हो सामने आओ 

Monday, March 11, 2019

अब के बरस ...


"जुदाई" अनंत झेल चूका हूँ, "मिलन" होगा

अब के बरस ...

"खो" गई हो लौट के "आना" होगा तुमको

अब के बरस ...

"बुझी" सी जिंदगी में दीपक "जलाना" होगा

अब के बरस ...

"सुख" गयी भूमि है, "भीगाना" है जमकर

अब के बरस ...

"बंजर" ह्रदय में फुल "खिलाना" है

अब के बरस ...

"दुखी" है मन मेरा, "खुशियाँ" दोगी तुम

अब के बरस ...

सुनी है "मांग" तेरी उसे "सजाऊंगा" मैं

अब के बरस ...

क्यों "दूर" हो तुम,  "दूर"  रह पाउँगा

अब के बरस ...

विरह की घड़ियाँ ...


अब तेरे विरह की घड़ियाँ
नासूर हुए जा रहा है
बीता वक़्त लौट कर नहीं
आएगा दिल गा रहा है

फलक तक खुशियाँ जुटाऊँ मैं तेरे लिए



क्यूँ गुमसुम गुमसुम सी सूरत तेरी है

मरहब्बा खूबसूरती की ऐसी मूरत तू है


क्यूँ चेहरे की मासूमियत गमगीन सी है

तेरे उदासी का सबब संगीन जैसी सी है


फरियाद है खुदा सेतू है मेरे लिए

फलक तक खुशियाँ जुटाऊँ मैं तेरे लिए