तुम चाहो तो - हर मसले सुलझ जाये
तुम चाहो तो - रेगिस्तान मे फ़ूल खिल जाये
तुम चाहो तो - मेरे लिखे गज़ल बन जाये
तुम चाहो तो - दिल को सुकुन मिल जाये
तुम चाहो तो - सरिता सागर बन जाये
तुम चाहो तो - मृत्यु जीवन बना जाये
तुम चाहो तो - तुम्हारी चाहत मिट ना पाये
तुम चाहो तो - इक मुलाक़ात हो जाये
तुम चाहो तो - हम क्या से क्या बन जाये
No comments:
Post a Comment