
नज़रें ढुढती है तुम्हे,
नज़रों से नजराना दे दो !
कोई कहानी नहीं जिंदगी में,
जुबान से अफसाना दे दो !
सुकून की तलाश में भटक रहा हूँ,
दिल का ऐतबार दे दो,
पतझड़ सा जीवन है,
जिंदगी की बहार दे दो !
चंद लम्हे की जिंदगी है,
झूट ही सहीं एक बार कह दो !
नज़रों से नजराना दे दो !
कोई कहानी नहीं जिंदगी में,
जुबान से अफसाना दे दो !
सुकून की तलाश में भटक रहा हूँ,
दिल का ऐतबार दे दो,
पतझड़ सा जीवन है,
जिंदगी की बहार दे दो !
चंद लम्हे की जिंदगी है,
झूट ही सहीं एक बार कह दो !
No comments:
Post a Comment