जब लिखने बैठता हूँ, तस्वीर तेरी आँखों में छा जाती है!
किताबों में दफ़न फूलों से अब तलक तेरी खुशबु आती है!!
Monday, May 5, 2014
अजब दिलकशी है...
अजब दिलकशी है, तेरे लिबास में क्या अंदाज़ है, तेरे बात में मीठी रुस्वाई है, तेरे मिलान की आस में मन मचल रहा है, भंवर जैसे कुमुदनी में दिल बैचैन है तेरे इन्तिज़ार में यक़ीनन तड़फ रही है तू भी मेरे प्यार में
No comments:
Post a Comment